ChhattisgarhCrimeRegion

पुलिस उप महानिरीक्षक कोंटा रेंज ने किस्टाराम के वर्ष 2023 में निर्मित एफओबी का किया निरीक्षण

Share


जगदलपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक परिचालन रेंज कोंटा सूरज पाल वर्मा ने आज रविवार को घुर नक्सल प्रभावित किस्टाराम के वर्ष 2023 में निर्मित एफओबी. डब्बामार्का, एफओबी. सालातोंग तथा फील्ड अस्पताल किस्टाराम का भी भ्रमण किया एवं जवानो के साथ संवाद किया और वर्तमान में चल रहे नक्सल गतिविधियो के बारे में जवानो को अवगत करवाया और सुरक्षाबलों के द्वारा लागातार सिविक एक्शन कार्यक्रम किये जाते है, उसके बारे में जानकारी ली और उपस्थित ग्रामिणो से भी संवाद किया।
इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक सूरज पाल वर्मा ने डब्बामार्का और सालातोंग में बिजली तथा जियो टावर लगाने तथा ग्रामीणो के स्वास्थय से संबंधित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के संबंधित लगाई गई मेडिकल कैम्प के बारे में अवगत करवाया और उनको शारीरिक परेशानी को दूर करने हेतु समय-समय पर सीआरपीएफ द्वारा मेडिकल कैम्प की जानकारी दी तथा निकट भविष्य में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत खेलकूद, मेडिकल चेकअप, साइकिल वितरण, कपड़े तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे कम्पयूटर, संगीत तथा सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया के बारे मे कई कार्यक्रम चलाया जाएगा। तत्पशचात उन्होने नव निर्माणाधीन ग्राम आमापेंटा से पालाचलमा तक बनने वाली सड़क के चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दीपक कुमार श्रीवास्तव कमांडेंट 212 बटा, विजय शंकर कमांडेंट 217 बटालियन सहित अन्य अधिकारी एवं अधिनस्थ अधिकारी उपस्थित रहें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button