ChhattisgarhRegion

नन्हें दिव्यांश मौत मामले में उप अभियंता अंकिता निलंबित, सहायक अभियंता राजेश व योगेश के खिलाफ होगी विभागीय जांच

Share


रायपुर। गुलमोहर सिटी बीएसयूपी कॉलोनी में नन्हें दिव्यांश की मौत के मामले में निगम आयुक्त विश्वदीप ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पीएम आवास मुख्यालय की उप अभियंता श्रीमती अंकिता अग्रवाल को अपने विधिक दायित्वो का निर्वहन में असफल रहने एवं घोर लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जोन 1 रहेगा। आयुक्त ने प्रभारी अधीक्षण अभियंता तत्कालीन सहायक अभियंता राजेश राठौर और सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा योगेश यदु के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि रामनगर स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 280 आवासीय कॉलोनी में गड्ढा खोदा गया, परंतु कार्य पूर्ण होने पर गड्डा को बंद नहीं किया गया और गड्डा खुला होने पर वहाँ पर्याप्त सुरक्षा घेरा की व्यवस्था नहीं की गयी और ना ही लाल झंडी लगायी गयी। उक्त कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप वहाँ निवासरत बच्चा खेलते समय गड्ढे में गिर गया तथा उक्त दुघर्टना से बच्चे की मृत्यु हो गयी।
उक्त कार्य की उप अभियंता श्रीमती अंकिता अग्रवाल को इस बात की जानकारी नही थी कि मौके पर एक असुरक्षित गड्डा किया गया था, जिसमें सुरक्षा संबंधित बैरिकेटिंग नहीं किया गया। संबंधित घटना स्थल पर सुरक्षात्मक व्यवस्था करने के आधार पर श्रीमती अंकिता अग्रवाल उप अभियंता प्रधानमंत्री आवास द्वारा पत्राचार नही किया जाकर घोर कर्तव्य परायणता की उपेक्षा की गयी, जो उच्चाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button