ChhattisgarhMiscellaneous

आईईडी की चपेट में आने वाले सीआरपीएफ जवान से डिप्टी सीएम शर्मा ने की मुलाकात

Share

रायपुर। आईईडी की चपेट में आने से घायल सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान आलम मुनेश से डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान घायल जवान का हौसला बढ़ाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती घायल जवान से मिलने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आईईडी ब्लास्ट में जवान का बायां पैर क्षतिग्रस्त हुआ है। डॉक्टर ने जवान की हालत अब खतरे से बाहर बताई है। उनके परिवार भी से भी मुलाकात की, इस दौरान सरकारी प्रावधानों को लेकर बात की। नक्सलियों की सीसी सदस्य सुजाता के आत्मसमर्पण पर गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि सुजाता नामक सीसी सदस्य ने तेलंगाना में समर्पण किया है। यही ग्रुप है, जो लोगों को नक्सली बनाते हैं। सीसी मेंबर समझ रहे है अब उन्हें मुख्य धारा में शामिल होना है। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद बस्तर में 13 सौ लोगों का पुनर्वास किया। साढ़े 12 सौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं साढ़े 400 से अधिक नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले 4 से 6 महीनों में यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button