डिप्टी CM अरुण साव के भांजे की बॉडी रानीदहरा जलप्रपात से बरमाद, पिकनिक के दौरान हुआ था हादसा
रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव के भांजे तुषार साहू की कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई है, जिसकी उम्र 21 साल थी, जो अपने 6 दोस्तों के साथ बेमेतरा के नवापारा से जलप्रपात में घूमने पहुंचा था। सभी शाम को नहाने के लिए वॉटरफाल में उतरे। इसके बाद तुषार अचानक पानी में गायब हो गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने बहुत तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रविवार रातभर सर्च ऑपरेशन चला।
वहीं 16 घंटे बाद सोमवार सुबह तुषार का शव बरामद कर लिया गया है। SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात में नहा रहा था। इस दौरान अचानक से वो गहरे पानी में समा गया और डूबता चला गया। बता दें कि कवर्धा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बोड़ला विकासखंड में रानीदहरा जलप्रपात है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं, जहां लगातार कई बार हादसे की खबरें भी सामने आती रहती है, लेकिन सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं है।