ChhattisgarhRegion

उपमुख्यमंत्री साव और शर्मा ने लिया केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दौरा स्थल चंद्रगिरी का जायजा

Share


डोंगरगढ़। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी के एक दिवसीय प्रवास पर आने वाले है जहां वे जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी के समाधि स्थल पर आयोजित “प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव” में शामिल होंगे। यह महोत्सव आचार्य विद्यासागर जी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और देशभर से श्रद्धालु और जैन समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दौरे से पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने दौरा स्थल चंद्रगिरी चंद्रगिरी स्थित समाधि स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान शर्मा और साव ने आचार्य विद्यासागर जी की समाधि के दर्शन किए और जैन मुनियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। साव ने इस अवसर पर कहा कि आचार्य विद्यासागर जी का यह समाधि स्थल छत्तीसगढ़ के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बनेगा और यह न केवल राज्य बल्कि पूरे देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगा। अरुण साव ने आचार्य श्री के योगदान को सराहा और इस पवित्र स्थल के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button