ChhattisgarhRegion

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने घायल जवानों का अस्पताल पहुँचकर कुशलक्षेम जाना, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Share


रायपुर। बीजापुर जिले के जांगला गांव में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए आरक्षक श्री गजेन्द्र शाह मंडावी और आरक्षक श्री रामसू मज्जी का हालचाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने घायल जवानों से संवाद कर उनका हौंसला बढ़ाया और उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने घायल जवानों का अस्पताल पहुँचकर कुशलक्षेम जाना, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं और उनकी यह वीरता प्रदेश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। उन्होंने चिकित्सकों से भी घायल जवानों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रखने का निर्देश दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button