ChhattisgarhRegion

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बस्तर ओलंपिक के यूथ आइकन खिलाडिय़ों से की मुलाकात

Share


रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक 2024 के यूथ आइकन खिलाडिय़ों से निवास कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने अपनी उपलब्धियों और अनुभव साझा किए। मुलाकात के दौरान सुशीला कुहरामी, उमेश सिंह, कृतिका मरकाम, रंजू सोरी, योगिता मरकाम, रामकुमार कुरेटी, दुलारी मंडावी, मानुराम उसेंडी, बिंदु तेलम, ध्रुवा वीरेंद्र, सोयम ललिता, किच्चे महेश, राखी नेताम, सोमारू राम, राधा नेताम, जितेंद्र कोसा, रामु राम, दिनेश कुमार और प्रियंका कश्यप उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बस्तर ओलंपिक के यूथ आइकन खिलाडिय़ों से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बस्तर के यूथ आइकन हैं और अपने संघर्ष व उपलब्धियों के माध्यम से क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य सेवाओं और मोबाइल टावर जैसी सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य सरकार का है।
उपमुख्यमंत्री ने बस्तर के युवाओं से अपील की कि वे क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि बंदूक उठाकर जंगलों में भटकने से समस्याओं का समाधान नहीं होगा। इसके बजाय, बस्तर के विकास और यहां की समस्याओं के समाधान के लिए संवाद और सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव और प्रभाव का उपयोग करके युवाओं को सही दिशा दिखाएं।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बस्तर ओलंपिक के यूथ आइकन खिलाडिय़ों से की मुलाकात
इस अवसर पर खिलाडिय़ों को विशेष उपहार किट प्रदान की गई, जिसमें उनकी आवश्यकताओं और उपयोगिता का ध्यान रखा गया। मुलाकात के अंत में उपमुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी उपलब्धियां न केवल बस्तर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं।
बस्तर ओलम्पिक के आइकन को विधान सभा भ्रमण मंत्रालय भ्रमण, स्वामी विवेकानंद विमानतल, माना, रायपुर, रेलवे स्टेशन, रायपुर, जंगल सफारी, नया रायपुर, पुलिस अकादमी, प्रशासन अकादमी, रायपुर, सिटी सेंटर मॉल, लाईट एण्ड साउण्ड शो, साइंस सेंटर, गंगरेल, जिला-धमतरी, राम मंदिर, रायपुर, वनवासी कल्याण आश्रम, रायपुर का भ्रमण करवाया गया। बस्तर ओलम्पिक के आइकन को कॉलेज बैग, रेडियो, थाली, गिलास, पानी की बोतल, हाथ घड़ी, मोबाइल, मिठाई, टी-शर्ट, लोअर, टोपी, पेन, डायरी, कैलेंडर आदि सामग्री दी गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button