बीएआई के मंच पर बोले उप मुख्यमंत्री साव, जीएसटी भुगतान समेत अन्य समस्याओं का होगा समाधान

रायपुर। बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिल्डरों को आश्वासन दिया कि राज्य से होने वाले कार्यों में GST का भुगतान अलग से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिल्डरों और ठेकेदारों की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से PWD विभाग के मुख्य अभियंता स्तर की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।

इसके बाद बैठक में मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बिल्डर और ठेकेदारों को बस्तर संवेदनशील इलाकों में जाकर सड़क निर्माण जैसे कार्य कर रहे हैं यहां आज इस अंचल में तेजी से विकास हो रहा हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कम्बोह, छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमैन रुपेश सिंघल, पूर्व चेयरमैन कंवलजीत सिंह ओबेरॉय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सी राव और चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अलोक शिवहरे, वेस्ट जोन सचिव दिलीप सिंह कुशवाहा, सेंटर चेयरमैन सुशील अग्रवाल, राजेश हुड्डा, रवि त्रिपाठी, संजय कृष्णानी, रोहित चावला, हरसिमरन सिंह ओबेरॉय, समीर पोद्दार, निर्भय देशलहरा समेत अन्य मौजूद रहे।
दो दिवसीय कार्यक्रम में MSME क्षेत्र में आ रही चुनौतियों और EPF भुगतान में कई राज्यों में हो रही देरी के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। एसोसिएशन ने मांग की है कि इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन विशेष नीति बनाए।
