ChhattisgarhRegion

उपमुख्यमंत्री सुकमा से रायपुर सड़क मार्ग से हुए रवाना, एक्स पर झीरम घाटी की विडियों शेयर कर दी जानकरी

Share


जगदलपुर। बस्तर के प्रवास पर रविवार को नक्सल प्रभावित सुकमा जिल पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का विमान मौसम की खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर पाया जिसके कारण उन्हें वापसी में सड़क मार्ग से रायपुर लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि सुकमा की एक बैठक में शामिल होने राज्य सरकार के विमान से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को सुबह जगदलपुर पहुंचे थे। बाद में उपमुख्यमंत्री एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ जगदलपुर हेलिकाप्टर में सुकमा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वापसी के दौरान खराब मौसम के कारण उनका हेलिकाप्टर उड़ान नहीं भर पाया, इस कारण उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप सड़क मार्ग से झीरम घाटी मार्ग से होते हुए पहले जगदलपुर पहुंचे और फिर उपमुख्यमंत्री जगदलपुर में स्टेट बैंक चौक में स्थित भाजपा नेता आर्येद्र सिंह आर्य के प्रतिष्ठान पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव से भेंटकर जगदलपुर से सड़क मार्ग से ही रायपुर रवाना हो गये।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं रात्री लगभग 11:45 बजे अपने एक्स पर रात्री में झीरम घाटी से आने के दौरान का एक विडियों शेयर करते हुए जानकारी साझा कर अवगत करवाया, और बस्तर संभाग में नक्सलवाद के कमजोर पडऩे का संदेश दिया। विदित हो कि 25 मई 2013 को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के झीरम घाटी में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा में शामिल लगभग 200 कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता के काफिले पर हमला कर दिया था। जिसमें पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा, छत्तीसगढ कांग्रेस प्रमुख नंदकुमार पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button