डीईओ ने अनुपस्थित तीन शिक्षकों का 1 दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश

जगदलपुर। बस्तर जिले के तोकापाल जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम मोरठपाल स्कूल के तीन शिक्षक अनुपस्थित थे, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने मोरठपाल के प्राचार्य को पत्र लिखकर तीनों शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल के पत्र क्रमांक 222 दिनांक 9-4-2025 के अनुसार सहायक जिला परियोजना अधिकारी द्वारा औचक शाला निरीक्षण के दौरान शा.उ.मा.वि.मोरठपाल, विकासखण्ड तोकापाल, जिला बस्तर में पदस्थ व्याख्याताओं कु. कल्पना दुधि, अर्थशास्त्र / प्रेमलाल सिंह ठाकुर, संस्कृत एवं श्रीमती सुचित्रा उत्पल, जीव विज्ञान के द्वारा शाला निर्धारित अवधि में अनुपस्थित पाये गये, जो कि कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। अत: इस प्रकार के लापरवाही को देखते हुए उक्त व्याख्याताओं का 1 दिवस का वेतन काटते हुए इस कार्यालय को सूचित करें।
