International

पाकिस्तान में भी नोटबंदी, नई करेंसी छापने का किया ऐलान

Share

पाकिस्तान में नोटबंदी की खबर आ रही है. पाक सेंट्रल बैंक ने नोटों की कमी और नकली नोट के खतरों को लेकर एक एकवाइजरी जारी की है. हालांकि, इसके बदले नई तकनीक से लैस नोट का सर्कुलेशन किया जाएगा. नोटबंदी के बारे में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank Of Pakistan) के गवर्नर जमील अहमद का कहना है कि नए नोट सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद उन्नत होंगे. पाकिस्तानी करेंसी को अत्याधुनिक बनाने के लिए खास सुरक्ष नंबर और डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा.

पाकिस्तानी स्टेट बैंक के गवर्नर के मुताबिक, नोटों में धीरे-धीरे बदलाव किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि, वहां सार्वजिनक स्तर पर किसी प्रकार की कोई आर्थिक समस्या खड़ी ना हो सके. पाकिस्तान के वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो नकली नोट की समस्या और काले धन से निपटने के लिए 5000 और उससे ऊपर के मूल्य वाले नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे.

पाकिस्तानी वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो देश इस वक्त नकदी की कमी से जूझ रहा है. जिसकी वजह से वहां की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. इसके पीछे की मुख्य वजह काले धन का अवैध इस्तेमाल है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button