National

रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग, इस नेता का CM को पत्र

Share

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है. रतन टाटा ने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा जाएगा. दोपहर 3.30 बजे तक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शिवसेना ने रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की है. शिवसेना के नेता और सीएम शिंदे के करीबी राहुल कनाल ने सीएम को पत्र लिखकर ये मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न के लिए राज्य सरकार रतन टाटा का नाम प्रस्तावित करे.

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने जताया शोक
रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि रतन टाटा 150 साल पहले स्वर्गीय जमशेदजी टाटा द्वारा स्थापित वैश्विक टाटा साम्राज्य के सबसे प्रतिभाशाली रत्नों में से एक थे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button