NationalRegion

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नवरात्रि के दौरान शाकाहारी भोजन की मांग

Share

यूनिवर्सिटी प्रशासन की इस पहल से हिंदू छात्रों की भावनाओं का सम्मान किया जा सकेगा और उन्हें नवरात्रि के दौरान शाकाहारी भोजन की सुविधा मिल सकेगीअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नवरात्रि के मौके पर हिंदू छात्रों ने शाकाहारी भोजन की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। लॉ डिपार्टमेंट के छात्र अखिल कौशल ने प्रॉक्टर से मिलकर इस मांग को उठाया है और कहा है कि यूनिवर्सिटी में नॉनवेज और वेज भोजन अलग-अलग पकाया जाना चाहिए। अखिल ने कहा कि हिंदू छात्रों की आस्था को देखते हुए अलग व्यवस्था की जानी चाहिए और रसोइयों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कैंपस में 1 हजार से ज्यादा छात्र हैं और भोजन पकाने वाले मैक्सिमम स्टाफ मुस्लिम हैं, इसलिए सभी स्टाफ को यूनिवर्सिटी प्रशासन निर्देश जारी करे कि हिंदूओं की आस्था से कोई खिलवाड़ ना हो।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और कहा है कि किसी भी तरह से भावनाएं आहत ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर हसमत अली खान ने कहा कि ज्ञापन मिला है और इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान हिंदू छात्रों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की जाएगी और उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाएगा।

मांगों के मुख्य बिंदु:

  • शाकाहारी भोजन: हिंदू छात्रों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की जाए।
  • नॉनवेज और वेज अलग: नॉनवेज और वेज भोजन अलग-अलग पकाया जाए।
  • फलाहार भोजन: नवरात्रि के दौरान फलाहार भोजन की व्यवस्था की जाए।
  • साफ-सफाई: रसोइयों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए जाएं।

यूनिवर्सिटी प्रशासन की इस पहल से हिंदू छात्रों की भावनाओं का सम्मान किया जा सकेगा और उन्हें नवरात्रि के दौरान शाकाहारी भोजन की सुविधा मिल सकेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button