“दाऊ कल्याण सिंह के नाम राज्य अलंकरण की मांग”

रायपुर। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल के योगदान और दानवीरता को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया है कि अगले वर्ष से राज्य का सर्वोच्च अलंकरण “दानवीर दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल राज्य अलंकरण” के नाम से शुरू किया जाए। दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अपनी निजी जमीनें अस्पताल, विद्यालय, औद्योगिक क्षेत्र और सार्वजनिक उपयोग के लिए दान की थीं। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने वीडियो संदेश में इन दान स्थलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका नाम भावी पीढ़ियों को निःस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देगा। दाऊ कल्याण सिंह ने रायपुर में चिकित्सा सुविधाओं, कृषि कालेज और टीबी रोगियों के आयोग्यधाम के लिए भूमि और नगद दान दिए, पुराने मंदिरों को दान में दिया और अकाल के समय भाटापारा में जलाशय का निर्माण करवाया। समाज का मानना है कि उनके नाम से अलंकरण न केवल सम्मान का प्रतीक होगा बल्कि दान-संस्कृति को बढ़ावा देने वाला संदेश भी होगा।







