दीपावली पर अमन-चैन के लिए पुलिस गश्त और कार्रवाई की मांग
रायपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर मंदिर हसौद व आरंग थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अमन-चैन बनाए रखने के लिए सघन पुलिसिया गश्त और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने दीपावली त्योहार असामाजिक तत्वों की जेल में मनाने की भी सुनिश्चित व्यवस्था की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि शराब, गांजा और नशीली गोलियों के बड़े सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद स्थानीय स्तर पर सक्रिय सप्लायरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसके कारण गांवों में इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा। दीपावली पर जुआ और अन्य कारणों से झगड़े-फसाद की घटनाएं बढ़ने की संभावना है। इसलिए ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे शांति से त्योहार मनाने में असमर्थ हो रहे हैं।
विशेष रूप से आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ने से वहां की स्थिति गंभीर हो गई है। यहां सुबह होते ही शराब की अवैध बिक्री शुरू हो जाती है, जिससे राहगीरों को भी परेशानी होती है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि शासन द्वारा प्रति व्यक्ति 24 पौव्वा शराब लेने की अनुमति ग्रामीण अशांति का बड़ा कारण बनी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी परेशानी को देखते हुए अब वे स्वयं ग्रामीण व्यवस्था के तहत इस स्थिति पर नियंत्रण करने को मजबूर हैं, जो शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है।
