Madhya Pradesh
मृतकों के परिवारों के लिए न्याय की मांग, 11 जनवरी को होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

इंदौर (मध्य प्रदेश) में जहरीले पानी से हुई मौतों को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस 11 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मृतकों के परिवारों को दिए जा रहे 2 लाख रुपए मुआवजे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक विजिट में डेढ़ लाख के काजू-बादाम खा जाते हैं, जबकि परिवारों को इतनी बड़ी त्रासदी के बाद सिर्फ 2 लाख रुपए मिल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने घटना को निंदनीय बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की, इसे मध्यप्रदेश सरकार की असफलता करार दिया। कांग्रेस मृतकों के परिवारों के न्याय के लिए आंदोलन करेगी और इसे मां अहिल्या के चरणों में बैठकर आगे बढ़ाएगी।







