आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के केजरीवाल, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के पांचवें समन पर भी पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने साफतौर पर कहां है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिया गया समन गैरकानूनी है। कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को भेजा गया समन राजनीति से प्रेरित है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दावा किया है कि यह समन सिर्फ मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर दिल्ली सरकार को गिराने के लिए जारी किया गया है। प्रवचन निदेशालय का समन दिल्ली सरकार को गिराने की बड़ी साजिश है।
कथित तौर पर शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने पांचवा सामान जारी किया है जिसे आम आदमी पार्टी ने गैरकानूनी बताया है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वैध समन का हम पालन करेंगे। मगर यह राजनीति से प्रेरित और दिल्ली सरकार को गिराने के लिए जारी किया गया समन है। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल प्रवचन निदेशालय के चार समन को नजरअंदाज कर चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 31 जनवरी को नया समन जारी किया था और 2 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था।