New Delhi

Delhi Water Crisis: आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप, दिल्ली में पाइपलाइन काटने की हो रही साजिश

Share

Delhi Water Crisis: : दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो रही है. इस बीच दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने प्रमुख वॉटर पाइपलाइनों की गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. आतिशी ने कहा कि पानी की पाइपलाइन अब दिल्ली की जीवन रेखा बन गई है. इस समय किसी भी तरह की गड़बड़ी हो सकती है.

उन्होंने कहा कि पाइपलाइन में तोड़फोड़ से दिल्ली के लोगों के सामने पहले से ही मौजूद पानी की कमी और भी बदतर हो जाएगी. आतिशी ने पत्र में लिखा, ‘मैं अगले 15 दिनों के लिए हमारी प्रमुख पाइपलाइनों की गश्त और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती का अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं, ताकि शरारती तत्वों या गलत इरादों वाले लोगों को पानी की पाइपलाइनों से छेड़छाड़ करने से रोका जा सके.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के आवास पर पहुंचे आप विधायक
आज दिल्ली के आप विधायक केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने पहुंचे। हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हुई है। आप विधायकों ने बताया कि हमने उनके आवास, कार्यालय और अन्य सभी माध्यमों से पत्र दे दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button