NationalPolitics

राहुल गांधी को रक्षा मंत्री की चुनौती, अगर सबूतों का एटम बम है तो तुरंत फोड़ दे

Share

पटना। इन दिनों विपक्षी दलों द्वारा लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साधा जा रहा है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी वोटों की चोरी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि निर्वाचन आयोग बिहार में ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है, जो ‘एटम बम’ की तरह है, जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी। उनके इसी बयान का जवाब आज पटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास सबूतों का एटम बम है तो उन्हें तुरंत इसे फोड़ देना चाहिए। पटना में एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button