National

रामलला के विराजमान होने की खुशी में देशभर में दीपोत्सव, पीएम मोदी ने भी अपने घर पर जलाई रामज्योति…

Share

नई दिल्ली। अयोध्या में पीएम मोदी के आह्वान के बाद पूरी रामनगरी में रामज्योति जल रही है। हर ओर दिवाली जैसा माहौल है। पूरा मंदिर सजा हुआ है। मंदिर प्रांगण में भी जगह जगह दीप प्रज्जवलित किए गए हैं। पीएम मोदी ने अपने घर में आज सोमवार को रामज्योति जलाई। उनकी भव्य तस्वीरें भी पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- रामज्योति…। बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश दीवाली मना रहा है। क्या अयोध्या क्या काशी क्या मथुरा आज तो पूरा देश ही राममय है। हर ओर बस भगवा और रामभक्ति की धुन है। रात होते ही लोग अपने घरों में रामज्योति जला रहे हैं। हर आम जन खुशी से झूम रहा है। ये ही तो असली रामराज्य है।

आपको बता दें कि श्री राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पीएम मोदी के करकमलों से संपन्न हो गया है। इसी के साथ भारत के इतिहास में आज सोमवार 22 जनवरी की तारीख स्वर्णिम अक्षरों में लिख दी गई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी के अलावा पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहे।

इस मौके पर वीआईपी मेहमानों के अलावा संतों महंतों की मौजूदगी काबिलेगौर रही। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूरी दुनिया पर निगाह लगी रही। इस दौरान अयोध्या का जनमानस बड़ी मात्रा में मौजूद रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button