दीपक टंडन पर परीक्षा पेपर बेचने का फ्रॉड आरोप

रायपुर। दंतेवाड़ा में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप लगाकर चर्चा में आए होटल कारोबारी अंबेडकर उर्फ दीपक टंडन के खिलाफ रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उस पर राजधानी में भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र बेचने के नाम पर रुपए वसूलने का आरोप है, जबकि 2018 में उसके खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत फ्रॉड का केस भी सिविल लाइंस थाने में दर्ज है। अप्रैल में दर्ज एफआईआर के अगले ही महीने चालान भी पेश किया गया था, जिसमें उसके साथ इंदौर निवासी एक और सहयोगी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।
हाल ही में कोरबा कोर्ट ने आरोपी टंडन के खिलाफ कोयला आपूर्ति के नाम पर 27 लाख रुपए वसूलने के फ्रॉड केस में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सिविल लाइंस थाने में बीरगांव निवासी जितेन्द्र देवांगन ने 15 अप्रैल 2018 को एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि व्यापम द्वारा आयोजित राजस्व निरीक्षक (नगर निगम) परीक्षा का प्रश्नपत्र अंबेडकर टंडन द्वारा परीक्षा से पहले उपलब्ध कराने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति तीन लाख रुपए वसूलने की कोशिश की गई। आरोपी ने 13 अप्रैल को रात में पीड़ित को फोन कर कहा कि उसके पास प्रश्नपत्र है और इसे लेने के लिए नकद एक लाख और दो लाख रुपए का चेक जमा करना होगा। पीड़ित को शंकरनगर चौक पर रात में मिलने बुलाया गया, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला और बार-बार बहाना बनाता रहा। बाद में पीड़ित ने टंडन को पांच हजार रुपए भी दिए। एफआईआर में आरोप है कि आरोपी ने कई अन्य लोगों से भी परीक्षा पास कराने के लिए पैसा लिया था। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने 17 अप्रैल 2018 को एफआईआर दर्ज की थी।







