Chhattisgarh

दीपक बैज बोले – गुरु पर अभद्र टिप्पणी करने वाला क्षमा योग्य नहीं, बीजेपी मांगे माफी

Share

रायपुर. सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के धर्मगुरु और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में जिसने गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, वह क्षमा योग्य नहीं है। बीजेपी को इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। बैज ने आरोप लगाया कि टिप्पणी करने वाला व्यक्ति वित्तमंत्री ओपी चौधरी का करीबी है और अक्सर भगवा गमछा पहनकर बीजेपी नेताओं के साथ देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा और आचरण छत्तीसगढ़ की संस्कृति के खिलाफ है।

राज्योत्सव स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं होने पर बैज ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर राज्य स्थापना दिवस मना रही है, लेकिन महतारी की तस्वीर तक नहीं लगाई गई। उन्होंने मांग की कि कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत से होनी चाहिए। वहीं रायगढ़ में भगवान की मूर्ति को नाली में फेंके जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है और हमारी परंपरा के विपरीत है।

राज्य में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, इस पर बैज ने कहा कि सरकार को सभी जिलों में तत्काल फसल का आंकलन करवाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि खेतों में पानी भरने से धान सड़ने लगा है और किसान गहरी चिंता में हैं।

नए विधानसभा भवन के नामकरण को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह स्पष्ट मांग है कि इसका नाम मिनीमाता के नाम पर ही रखा जाए। बैज ने कहा कि मिनीमाता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और कांग्रेस हमेशा अस्मिता और विरासत की लड़ाई लड़ती रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button