Chhattisgarh

दीपक बैज का बीजेपी पर हमला: वायरल वीडियो, नशा और धर्म राजनीति पर सवाल

Share

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने हाल ही में वायरल वीडियो और एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बीजेपी पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के वायरल हो रहे वीडियो सुनियोजित राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं और इस पर पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। बैज ने स्पष्ट किया कि सरकार बीजेपी की है, मांग करने वाला भी बीजेपी का कार्यकर्ता है, इसलिए गलती और आरोप दोनों बीजेपी पर जाने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया में मृत मतदाताओं के अलावा किन-किन लोगों के नाम बड़ी संख्या में काटे जा रहे हैं, इसका चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए। प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर भी बैज ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान से ड्रग्स और सूखा नशा सप्लाई हो रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के कारण नशे की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने और समाज में ध्रुवीकरण फैलाने का भी आरोप लगाया, जिसका परिणाम आमाबेड़ा जैसी घटनाओं के रूप में सामने आया है। बैज ने कहा कि प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया गया है और इसे रोकने की जिम्मेदारी गृहमंत्री की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button