ChhattisgarhCrimeRegion

महिला अपराधों में कमी, अन्य अपराधों में भी घट बढ़ रहा – एसपी विजय अग्रवाल

Share


बलौदा बाजार-भाटापारा। जिला पुलिस बलौदा बाजार-भाटापारा के एसपी विजय कुमार अग्रवाल ने वर्ष का लेखा-जोखा आज प्रस्तुत किया। वर्ष 2024 में पंजीबध्द अपराधों में वर्ष 2022 की तुलना में आंशिक कमी एवं वर्ष 2023 की तुलना में आंशिक वृद्धि हुई है। 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में महिला संबंधी अपराध में कमी आई है। वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में संपत्ति संबंधी अपराध में 24.65 प्रतिशत की कमी आई है तथा संपत्ति बरामदगी में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के मामले में वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में 92.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है,नशीले पदार्थों की जप्ती में 1063.646 किलोग्राम मादक पदार्थ अधिक जप्त किया गया है। मादक पदार्थ के मामलों में सूचना तंत्र को मजबूत कर पहली बार ब्राउन शुगर के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने में सफलता प्राप्त हुई है। अवैध शराब के विरुद्ध वर्ष 2023 की 1801 प्रकरण में 11873 लीटर जप्ती की तुलना में वर्ष 2024 में 2005 प्रकरण में 17 हजार लीटर से अधिक के शराब की जप्ती कार्रवाई की गई है, जो गत वर्ष की तुलना कार्यवाही एवं जप्ती में काफी वृद्धि होना पाया गया है।
मोटरयान अधिनियम के तहत 2023 की तुलना में 2024 में 68 प्रतिशत अधिक कार्यवाही की गई है 111.59 लाख रुपए की अतिरिक्त समन शुल्क वसूला गया है। वर्ष 2023 में 97 अभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 के तहत की गई कार्रवाई की तुलना में वर्ष 2024 में 164 अभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
2023 में 871 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई थी, जबकि वर्ष 2024 में 1061 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया है। 2024 की दस्तयाबी में गत वर्ष की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिले में निवास रत बदमाशों की गति विधियों एवं बदमाशों के प्रति लोगों में व्याप्त भय में कमी लाने हेतु वर्ष 2024 में 100 बदमाशों की गुंडा फाइल एवं 76 बदमाशों को निगरानी में लाया गया है। हिट एंड रन के 184 प्रकरणों में पीडि़त पक्ष को मुआ वजा हेतु प्रकरण तैयार कर सक्षम प्राधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है, जिसमें से अब तक 14 प्रकरणों में पीडि़त पक्ष को 13 लाख 75 हजार रूपए राहत राशि प्रदान किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2024 में महिला, बाल अपराध एवं एससी/एसटी एक्ट के पंजीबद्ध 2278 प्रकरण में से 131 प्रकरण में पीडि़त पक्ष को राहत राशि हेतु प्रतिवेदन सक्षम प्राधि कारी को भेजा गया है, जिसमें से 29 प्रकरण में 35.77 लाख रूपए पीडि़त पक्ष को प्रदान किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button