Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में दौरा और खेल का फैसला

Share

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर, ओडिशा और महासमुंद जिले का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11 बजे वे रायपुर के अंबेडकर चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और टाउन हॉल में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे ओडिशा के बरगढ़ के माँ वैष्णव देवी मंदिर के दर्शन करेंगे। दोपहर 2:45 बजे महासमुंद आएंगे और सालखण्ड स्थित मां महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन के बाद शाम 4 बजे रायपुर लौटेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं। दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचने के बाद वह धमतरी में संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और कांकेर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। अगले दिन जगदलपुर में एसआईआर अभियान की समीक्षा करेंगे। प्रदेश में आज से सभी विभागों के प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी, जिसमें विभागीय सचिव अपनी उपलब्धियां और नई योजनाएं साझा करेंगे। साथ ही, रायपुर में बीसीसीआई द्वारा सहारनपुर में आयोजित कूच बेहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के बीच तीसरे दिन छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में 24 रन की बढ़त हासिल की है। 26 नवंबर को खेल का आखिरी दिन होगा और 5 विकेट शेष रहते हुए हार-जीत का फैसला होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button