ChhattisgarhMiscellaneous
मटर मासूम के फेफड़े में फंसने से मौत

दुर्ग। 3 वर्षीय सिध्दांत बालकिशोर मटर खाते हुए मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया। इससे बच्चे के गले से मटर फेफड़े में जा पहुंचा। मटर के दाने को निकालने परिजनों ने बहुत प्रयास किया फिर भी दाना नहीं निकला। इसके बाद परिजन बच्चे को शंकराचार्य हॉस्पिटल ले जा रहे था, जहां रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। यह घटना जामगांव आर थाने के ग्राम पौहा की है। .
