Chhattisgarh

देवभोग खेल महोत्सव में घातक अव्यवस्था, मैदान की कमी से चार खिलाड़ी घायल

Share

गरियाबंद। देवभोग में आयोजित सांसद खेल महोत्सव अव्यवस्था का शिकार हो गया है। बजट की कमी के कारण कबड्डी के मैदान को नियमानुसार तैयार नहीं किया जा सका, जिससे खेल के दौरान चार खिलाड़ी घायल हो गए। 15 वर्षीय बादल बघेल की कलाई की हड्डी टूट गई और उन्हें देवभोग अस्पताल से रेफर किया गया। वहीं 18 वर्षीय हमीत सोनी के सिर पर चोट आई, जबकि दो अन्य बालिकाएं मनीषा और रानी माहुती भी चोटिल हुईं। फंड की कमी के चलते कबड्डी मैदान में आवश्यक रेत की पर्याप्त परत नहीं डाली जा सकी, जिससे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ। ब्लॉक स्तर के मॉनिटरिंग अधिकारी एसडीएम आरएस सोरी से जब जवाब मांगा गया तो वे बात करने से बचते रहे। खंड शिक्षा अधिकारी विनय पटेल ने बताया कि घायल खिलाड़ियों का तुरंत उपचार किया गया है और बादल का इलाज ओडिसा के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां जनपद के सीईओ भी सहायता के लिए मौजूद हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button