ChhattisgarhCrimeRegion
टोगोंपानी के पहाड़ी के पीछे मिला ओडिशा नुआपाड़ा के युवक का शव

महासमुंद। कोमाखान थाना अंतर्गत टोगोंपानी के सेकेरा मार्ग पहाड़ के पीछे अमरिया के पास पड़ोसी राज्य ओडिशा के नुआपाड़ा के रहने वाले युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
कोमाखान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ओडिशा नुआपाड़ा निवासी है। नुआपाड़ा थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों से दर्ज की है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही युवक के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। युवक के दोनों हाथ पीछे से टेप से बंधा हुआ है तथा मुंह में भी टेप चिपका हुआ है। घटनास्थल के निरीक्षण में यह पता चला है कि उसे कहीं बाहर से मारकर यहां लाकर फेंका गया है।
