ChhattisgarhUncategorized

बिलासपुर फेकूबांध में युवक का शव मिला

Share

बिलासपुर के तखतपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। घोरामार के फेकूबांध में रविवार सुबह एक युवक का तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कोटा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक के शरीर पर पत्थर बांधकर उसे पानी में फेंका गया था। कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और आसपास के गांवों में लापता युवक की जानकारी इकट्ठा कर रही है। मामले की जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button