ChhattisgarhCrime

एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

Share

रायगढ़ । घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों लाश मिली है। लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कमतरा निवासी संतोष कुमार ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और ढाई वर्ष की बेटी की हत्या किया फिर झोपड़ी में आग लगा दी। इस वारदात के बाद आरोपी ने भी फांसी लगा कर ख़ुदकुशी कर ली है। मामले की जानकारी मिलने पर धरमजयगढ़ एसडीओपी व घरघोड़ा थाने की टीम मौके पर पंहुच कर जांच में जुटी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि पहले हत्या की गई, फिर आरोपी ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कमतरा में सुरेश कुमार गुप्ता का घर जलकर खाक हो गया। इस भयावह हादसे में माँ-बेटी की जलकर मौत हो गई, जबकि सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही सरपंच कुलदीप राठिया मौके पर पहुंचे और घरघोड़ा पुलिस को जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने पर धरमजयगढ़ एसडीओपी व घरघोड़ा थाने की टीम मौके पर पंहुच कर जांच में जुटी है। वहीं एफ एस एल की टीम भी जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button