ChhattisgarhCrimeRegion
घरेलू विवाद में ससुर के हमले से बहु की हुई माैत, ससुर ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

जगदलपुर । बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मावलीगुड़ा में खाना को लेकर हुए विवाद में नाराज ससुर गोदावरी नाग ने अपनी बहू प्रफुल्ल नाग के ऊपर लकड़ी के पट्टे (पीढ़ा) से हमला कर दिया, इस घटना में बहु गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान बहु की मौत हो गई, घटना के बाद ससुर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ससुर-बहू के शव का आज बुधवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मावलीगुड़ा निवासी गोदावरी नाग ने अपनी बहू प्रफुल्ल देवी से खाना की बात को लेकर लकड़ी के पट्टे (पीढ़ा) से हमला कर दिया, घायल बहु की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं बहु के मौत की जानकारी मिलते ही ससुर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
