Madhya Pradesh
सड़क दुर्घटना में दतिया का युवक घायल, 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा दतिया-ग्वालियर हाईवे के चिरुला थाना क्षेत्र के पास हुआ। ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही बाइक सीधे ट्रक में घुस गई और पीछे से आ रही कार भी टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन सहित कुल 6 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।







