धनतेरस पर दंतेवाड़ा पुलिस की अनोखी सौगात: 107 गुम मोबाइल लौटाए, सायबर जागरूकता अभियान भी शुरू

जगदलपुर। धनतेरस के अवसर पर दंतेवाड़ा पुलिस ने लोगों को सौगात देते हुए उनके गुम मोबाइल लौटाए। लगभग 22,00,000 रुपए मूल्य के 107 मोबाइल को पड़ोसी राज्य ओडिशा के अलावा पड़ोसी जिले जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव से बरामद किया गया था।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव राय, एएसपी आईपीएस राम कुमार वर्मन, एएसपी आईपीएस उदित पुष्कर एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले में गुम मोबाइल तलाश अभियान चलाया गया था। गुम मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से तलाश कर “इया आपलो सामान निया” कार्यक्रम के माध्यम से उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया।

दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों की सुगमता के लिए सायबर हेल्पलाइन नम्बर 9479151665 जारी किया है। इसके साथ भारत सरकार द्वारा जारी 1930 हेल्पलाइन नम्बर और cybercrime@gov.in में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सायबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट भी बनाया गया है, जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
सायबर अपराध होने की स्थिति में 24X7 सायबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा 9479151665 एवं क्यूआर कोड को स्कैन कर घर बैठे संपर्क कर अपने साथ हुए किसी भी तरह के सायबर अपराध की शिकायत दर्ज करने हेतु संपर्क कर सकते हैं, ताकि उनकी शिकायत सीधे सायबर पोर्टल में दर्ज कर दी जाए। प्रार्थी को व्हाट्सएप के माध्यम से ही Acknowledgement Number प्रदाय कर दिया जाएगा।
इसके साथ दंतेवाड़ा जिले के आमजन को सायबर अपराध व इसके रोकथाम के लिए जागरूक करने “सायबर संगवारी दंतेवाड़ा” नामक व्हाट्सएप चैनल बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक दिन सायबर अपराध एवं उसके रोकथाम संबंधी जानकारी प्रेषित की जाएगी।
