अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित नृत्य नाटिका कलांजलि कल

रायपुर। पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित, इंदौर की सुप्रसिद्ध संगीतमय नृत्य- नाटिका कलांजलि का भव्य मंचन सोमवार,10 मार्च को संध्या 6.30 बजे मुक्ताकाश मंच संस्कृति विभाग परिसर में होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन कॉस्मिक क्रियेशन सोसाइटी, महाराष्ट्र मंडल रायपुर और संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सहयोग से कर रही है।
भव्य सांस्कृतिक संध्या कलांजलि इंदौर की सुप्रसिद्ध नृत्य नाटिका देवी अहिल्या बाई होल्कर की शौर्यगाथा, उनके सामाजिक कार्यों को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत करेगी। सवा घंटे चलने वाले इस नृत्य नाटिका में अहिल्या बाई के जीवन के हर पहलु को दिखाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वहीं महापौर मीनल चौबे, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला और महाराष्ट्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष अजय मधुकर काले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने लोगों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने और देवी अहिल्याबाई की शौर्यगाथा और सामाजिक कार्यों को समझने और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की है।
