चोरी के आरोप में दलित की पीट-पीटकर हत्या, मॉब लिंचिंग से दहला महासमुंद

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। बागबाहरा विकासखंड के ग्राम मोहबा निवासी 50 वर्षीय दलित व्यक्ति कौशल सहिस को चोरी के शक में ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे कौशल सहिस गांव से एक किलोमीटर दूर रेलवे पटरी के पास वन भूमि पर केबल जलाकर तांबे का तार निकालते हुए देखा गया था। धुआं देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके हाथ बांध दिए और सरपंच हेमंत चंद्राकर को सूचना दी। आरोपी को नंगे पांव घसीटते हुए गांव के महावीर चौक नीम पेड़ के पास लाया गया, जहां भीड़ ने उसे जमकर पीटा। इस घटना की तस्वीरें डिजिटल साक्ष्य के रूप में सामने आई हैं। अगले दिन यानी रविवार की सुबह कौशल सहिस का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास मिला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि समाज में बढ़ती भीड़ हिंसा पर भी गंभीर चिंता उत्पन्न करती है।






