राष्ट्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में डेयरी पॉलीटेक्निक, बेमेतरा ने मारी बाज़ी

बेमेतरा। भारतीय डेयरी संघ एवं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में 10 एवं 11 अप्रैल 2025 को डॉ. सी. राजेश्वरी सभागार, श्री सत्य साईं शोभाज्ञान मानव विकास केंद्र, अटल नगर, नवा रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का विषय “डेयरी उद्योग रोजगार एवं स्वास्थ्य परक दीर्घकालिक उपक्रम” था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री माननीय टंकराम वर्मा ने की। इस अवसर पर देशभर से आए डेयरी विशेषज्ञ, दुग्ध उत्पादक कृषक, डेयरी उद्योगों के प्रतिनिधि एवं डेयरी प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में देशभर के 25 प्रमुख डेयरी महाविद्यालयों ने भाग लिया। चार चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में डेयरी पॉलीटेक्निक, बेमेतरा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) ने द्वितीय तथा कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार (हरियाणा) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा जिले के चोरभ_ी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक, बेमेतरा की स्थापना मात्र चार वर्ष पूर्व हुई थी, और इतने कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यहां डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है, जिससे उत्तीर्ण विद्यार्थी राज्य के विभिन्न संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं।
प्रतियोगिता में डेयरी पॉलिटेक्निक, बेमेतरा की विजेता टीम की सदस्याएं अनुभूति द्विवेदी एवं निकिता शर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम पुरस्कार स्वरूप टैब प्रदान किए गए।यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि प्रदेश में डेयरी शिक्षा के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं की सशक्त पहचान भी है।
