ChhattisgarhRegion

महिला के अंडाशय से निकाला गया सिस्टाडेनोमा, चिकित्सकों की टीम ने रचा सफलता का नया अध्याय

Share


00 बागबाहरा में 2.5 किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा द्वितीयक स्वास्थ्य संस्थाओं के सतत् उन्नयन का कार्य प्रगति पर है, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उनके निवास स्थान के निकट उपलब्ध कराई जा सकें। सरकार की यह स्पष्ट मंशा है कि प्राथमिक और सामुदायिक स्तर पर ही एक सक्षम स्वास्थ्य तंत्र विकसित किया जाए, जिससे लोगों को छोटी-बड़ी चिकित्सा आवश्यकताओं हेतु दूर के अस्पतालों पर निर्भर न रहना पड़े।
इसी क्रम में, महासमुंद जिले के बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा क्षेत्र की एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में मंगलवार को एक महिला मरीज के अंडाशय से करीब 2.5 किलोग्राम वज़न का ट्यूमर (सिस्टाडेनोमा) सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाला गया। यह जटिल शल्य क्रिया स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेवेन्द्र देव साहू के नेतृत्व में संपन्न हुई।
डॉ. साहू ने जानकारी देते हुए बताया, “मरीज जब अस्पताल आई थी, तब उसे पेट में भारीपन और लगातार असहजता की शिकायत थी। जांच के बाद पाया गया कि उसके अंडाशय में बड़ा ट्यूमर विकसित हो चुका है, जिसे तत्काल हटाना जरूरी था। टीम के सहयोग से ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।”
ऑपरेशन के दौरान डॉ. साहू के साथ स्टाफ नर्स यशवंत, कंचन यादव, रश्मि मार्टिन, संगीता नायक, लता तथा अन्य चिकित्सा कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पूरी टीम ने समन्वय के साथ इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफल बनाया।
मरीज की हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। डॉ. साहू ने आगे बताया, हमने ऑपरेशन के बाद भी विशेष निगरानी रखी है ताकि मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button