National

चक्रवाती तूफान दाना का कहर, तेज हवा के साथ हो रही बारिश

Share

Cyclone Dana Update : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. यह गंभीर चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि या 25 अक्टूबर की सुबह को पुरी और सागर द्वीप के बीच उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 -110 किमी प्रति घंटे और झोकों के साथ 120 किमी प्रति घंटे हो सकती है. इसका असर बिहार के कई जिलों में देखने का मिलने भी लगा है. देर रात से ही मधेपुरा, किशनगंज, जमुई, कटिहार, सहित झारखंड से सटे बिहार के जिलों में तेज हवा और हल्की बारिश हो रही है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार इस गंभीर चक्रवाती तूफान का असर अब बिहार में दिखने लगा है. आज रात्रि से इसके असर में बढ़ोतरी होगी. विशेषकर झारखंड से सटे जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इस तूफान के असर को देखते हुए आज राजधानी पटना सहित 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button