National

चक्रवात ‘दाना’ अब पड़ने लगा कमजोर, अगले कुछ घंटे में मिल जाएगी पूरी राहत

Share

ओडिशा में आया चक्रवात ‘दाना’ कमजोर होकर एक “अच्छी तरह से चिह्नित” निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है। जल्द ही ये चक्रवात कमजोर होकर महत्वहीन भी हो जाएगा। ये जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी है। चक्रवात ‘दाना’ शुक्रवार को ओडिशा तट पर पहुंचा, जिससे कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, बिजली के तार टूट गए और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तूफान ओडिशा के भीतरकनिका और धामरा के बीच 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ पहुंचा।

एक्स पर एक पोस्ट में, आईएमडी ने कहा, “उत्तर ओडिशा पर दबाव (गंभीर चक्रवाती तूफान “दाना” का अवशेष) पिछले 6 घंटों के दौरान थोड़ा पश्चिम की ओर बढ़ गया और उसी क्षेत्र में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो गया। अगले 12 घंटों के दौरान इसके और कमजोर होने और महत्वहीन होने की संभावना है।”

इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बताया कि 4431 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है, जिनमें से 1600 ने प्रसव कराया है और सभी माताएं और बच्चे स्वस्थ हैं। स्थिति पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा रही है। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से हम चक्रवात पर सफलतापूर्वक विजय प्राप्त करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम माझी ने कहा कि अब तक आठ लाख लोगों को निकाला जा चुका है और बिजली के तारों को ठीक करने का काम चल रहा है। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि लगातार बारिश के कारण अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button