Madhya Pradesh
साइबर ठगों ने भोपाल में अकाउंट धारकों को बंधक बनाकर मारपीट की

मध्यप्रदेश के भोपाल में साइबर ठगों ने अकाउंट उपलब्ध कराने वालों को बंधक बनाकर मारपीट की। मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है, जिसमें पीड़ितों को विदिशा से ऑडी कार में लाकर पकड़ा गया। झगड़ा ठगी के पैसे को लेकर हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों ने मारपीट की। मारपीट करने वाले जालसाज ललितपुर, झांसी और राजस्थान के बताए जा रहे हैं। घटना के दौरान पीड़ितों ने अर्धनग्न स्थिति में कॉलोनी में आवाज देकर अपनी जान बचाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साइबर ठग लोगों के बीच रहकर अकाउंट बेचने और ठगी का काम कर रहे थे।







