Chhattisgarh

सीआरपीएफ के वीर K-9 “EGO” को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Share

सुकमा में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के वीर K-9 डॉग “EGO” को दोरनपाल मुख्यालय में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 28 अक्टूबर 2025 को अपने सेवा काल में देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने और कई जवानों की जान बचाने वाले “EGO” का निधन हो गया। IED की खोज और ट्रैकिंग में अदम्य साहस दिखाने वाला यह के-9 कई अभियानों में हिस्सा लिया और नक्सल प्रभावित इलाकों में कई बड़े हादसों को टालने में मदद की। श्रद्धांजलि समारोह में कमांडेंट हिमांशु पांडे और जवानों ने पुष्प अर्पित कर “EGO” को अंतिम सलामी दी, और उसके साहस और समर्पण को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

:

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button