Madhya Pradesh

ओंकारेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी आस्था की भीड़

Share

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था, संस्कृति और पवित्रता का अद्भुत संगम देखने को मिला। बुधवार, 5 नवंबर 2025 को हजारों श्रद्धालु ब्रह्ममुहूर्त से ही नर्मदा नदी के घाटों पर पवित्र स्नान, पूजन और शिवलिंग के दर्शन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर पांच दिवसीय पंचकोशी नर्मदा यात्रा का समापन हुआ, जिसमें मालवा-निमाड़ सहित देशभर से आए तीर्थयात्रियों ने भाग लिया। यात्रा मार्ग में शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना, आरती-भजन और भंडारे आयोजित हुए। ओंकारेश्वर के घाटों और मंदिर परिसर में कार्तिक मेले की रौनक परंपरागत लोकनृत्य, भजन, पूजा-मंडप और दीपों की पंक्तियों से सजी रही। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए घाटों, मंदिरों और यात्रा मार्गों पर विशेष व्यवस्थाएं कीं। पंचकोशी यात्रा और मेले में आदिवासी समाज सहित धार, धामनोद, बड़वानी, झाबुआ, खंडवा, मालवा और नर्मदा घाटी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिससे क्षेत्रीय संस्कृति और लोक परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button