National

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या की पहली सुबह, उमड़ी भीड़

Share

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर आज से जनता के लिए खोल दिया गया है. सोमवार को अयोध्या में संपन्न हुए रामलला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद मंगलवार को श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह श्री राम लला की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए भक्त सुबह 3 बजे से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं.

लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अपनी खुद आंखों से अपने आराध्य के दर्शन का सुख मिलने वाला है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक रामलला की आरती या दर्शन पूजन के लिए कोई नई परंपरा शुरू नहीं हो रही है. बल्कि पहले की ही तरह आगे भी भगवान की पांच बार आरती और भोग प्रसाद का क्रम जारी रहेगा.

अभिजीत मुहुर्त में उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. अयोध्या में हज़ारों लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने. प्रधानमंत्री मोदी और प्रमुख पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य यजमान रहे. उन्होंने कमल के फूल से रामलला की पूजा-अर्चना की और फिर रामलला के चरणों में साष्टांग हो गए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button