Madhya Pradesh

गणेश मंदिर में दान पेटियों से करोड़ों की राशि बरामद

Share

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में पिछले तीन दिनों से दान पेटियों की गिनती जारी है। अब तक कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। गिनती के दौरान नकद के साथ विदेशी मुद्राएं, सोने-चांदी के आभूषण और श्रद्धालुओं के पत्र भी मिले। इसमें बंद 500 और 2000 रुपए के नोट भी शामिल थे।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार दान पेटियां हर चार माह में खोली जाती हैं। पिछली बार जुलाई माह में पेटियां खोली गई थीं, जिसमें 1 करोड़ 68 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। गिनती पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों और वीडियो रिकॉर्डिंग के तहत पारदर्शी तरीके से की जा रही है।

मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि इस बार कुल 41 पेटियां हैं और दान की राशि पौने दो करोड़ तक पहुँचने की संभावना है। मंदिर में ऑनलाइन दान के लिए ई-पेटियां भी लगाई गई हैं, जिससे प्रारंभ में ही पांच लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से प्राप्त हो रहे हैं। आगामी नववर्ष पर मंदिर में भारी भीड़ आने की उम्मीद है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button