National
असम सिविल सेवा अधिकारी के घर से बरामद हुए करोड़ों रुपये

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से 92.50 लाख रुपये नकद और लगभग 1.5 करोड़ रुपये के गहने बरामद हुए हैं। उन पर जमीन के सौदों में गड़बड़ी करके मोटी रकम लेने का आरोप है।
मुख्यमंत्री का बयान:
- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नूपुर बोरा ने बरपेटा में सर्किल ऑफिसर रहते हुए हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रांसफर की।
- उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानूनी प्रक्रिया के जरिए सजा सुनिश्चित की जाएगी।
जांच का दायरा:
- पुलिस ने नूपुर बोरा के साथ काम करने वाले सुरजीत डेका के घर पर भी छापा मारा है।
- जांचकर्ताओं को शक है कि इन दोनों ने मिलकर बरपेटा में कई जमीनों की खरीद-फरोख्त की है।
- अब उनकी बैंक डिटेल्स और जमीन के सभी सौदों की जांच की जा रही है।







