बरडिय़ा ज्वेलर्स में बदमाशों ने चलाई गोली, बेटी हुई घायल

धमतरी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बरडिय़ा ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत से दो बदलाश घूस और एयर पिस्टल से गोली चला दी जो ज्वेलर्स के संचालक भंवरलाल बरडिय़ा की बेटी नेहा बरडिय़ा हो लग और वह गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं बदलाशों ने भंवरलाल पर हमला कर किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत धमतरी के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
एसपी सूरज सिंह ने बताया घटना मंगलवार की रात 8:40 बजे की है. कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बरडिय़ा ज्वेलरी शॉप में लूट की नियत से दो नकाबपोश बदमाश घुसे थे, बदमाशों ने पहले दुकान संचालक भंवरलाल बरडिय़ा के सिर पर बट से मारा, इसके बाद बीच बचाव करने आई उनकी बेटी नेहा बरडिय़ा पर बदमाशों ने एयर पिस्टल से फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी है। घायल हालत में बेटी ने दुकान के गेट को बंद किया शोरशराब सुनकर आसपास के लोगों के आने से पहले ही नकाबपोश बदमाश वहां से भाग गए। एसपी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश दिखाई दे रहे है और उनका कहना है वे आरोपियों को जल्द ही पकड़ लेगे।
