ChhattisgarhCrime
बदमाशों ने जेल से छूटते ही बस्ती में मचाया आतंक, दो भाइयों की पिटाई से दहशत

कोरबा। शहर के मोती सागर बस्ती में जेल से छूटते ही बदमाशों ने दो सगे भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से सर पर वार कर दिया । बस्ती में रहने वाला परमेश्वर साहू रात 10 बजे काम से लौटकर घर जा रहा था। इसी दौरान चिंटू, समीर, माया समेत आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने रास्ते में घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। परमेश्वर को पिटता देख उसका भाई हीरा साहू बचाव के लिए पहुंचा। लेकिन गुंडों ने दोनों भाइयों की बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों किसी तरह जान बचाकर खून से लथपथ हालत में कोतवाली थाने पहुंचे। और रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना से परेशान लोगों ने एसपी से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
