Madhya Pradesh

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, नशा कारोबारी हिरासत में

Share

इंदौर में नशे के सौदागरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की कार्रवाई लगातार जारी है। वीआईपी रोड क्षेत्र के गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास पुलिस ने विकास उर्फ़ सरदार सौदे नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 12.40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.2 लाख रुपये है। जांच में सामने आया कि विकास दिहाड़ी पर गाड़ी चलाता है और पढ़ाई केवल दसवीं तक की है, लेकिन जल्दी पैसा कमाने के लालच में नशे के कारोबार में उतर गया। वह पहले से शहर में दर्ज दो आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर थाना अपराध शाखा में रखा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को ब्राउन शुगर की खेप कहां से मिलती थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। यह कार्रवाई इंदौर में नशे के कारोबार पर रोक लगाने और युवाओं को नशे की ओर जाने से रोकने के प्रयास का हिस्सा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button