ChhattisgarhCrime

क्रेडा चेयरमैन सवन्नी पर वेंडरों से तीन प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप, सीएम से शिकायत

Share

रायपुर। क्रेडा के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी पर वेंडरों ने तीन प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने शिकायत पर ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है। क्रेडा के वेंडर सुरेश कुमार और अन्य ने बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए जाने वाले टेंडर में हम भाग लेते हैं। हमें विभाग द्वारा कार्य आबंटित होता है, इसके बाद हम जाकर कार्य करते हैं, और सोलर सिस्टम लगाते हैं। उन्होंने बताया कि क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी विगत कुछ दिनों से परेशान कर रहे हैं। अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से अपने लिए जितने का कार्य पूर्व में उनके पदभार ग्रहण के पहले आबंटित हुआ है, और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका 3 फीसदी की मांग कर रहे हैं।
राशि नहीं देने पर कार्यों की जांच कराकर नोटिस भिजवाने और ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है। उन्हें कमीशन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे वो लोग परेशान हैं। इस सम्बन्ध में क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने आरोपों को आधारहीन और निराधार बताया है। .

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button