ChhattisgarhRegion

72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप पुरुष टीम का खिताब सीआर मुंबई के नाम

Share


रायपुर। सेंट्रल रेलवे मुंबई ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन नागपुर मंडल द्वारा आयोजित 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन श्री दीपक कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक ने किया।विजेता और उप विजेता टीम व खिलाडिय़ों को महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने पुरस्कार प्रदान किये।
नागपुर मंडल मोतीबाग में बने नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष) 2025 का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक किया गया तथा उद्घाटन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता हाथों किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 जोन की टीमो ने भाग लिया। मैच में कुल 4 पुल थे और कुल 32 मैच खेले गए। सभी मैच सिंथेटिक मैट कोर्ट पर खेले जा रहे है। इस प्रतियोगिता में कुल 300 खिलाडियों ने खिलाड़ी भाग लिया।
72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान दिनांक 19-01-25 को अर्जुन पुरस्कार विजेता संजीव कुमार, राकेश कुमार, मंजीत छिल्लर, विश्वजीत पालिद और चयनकर्ता नीता दड़वे का डीआरएम गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया। एशियाई खेलो के स्वर्ण विजेता सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, नितिन रावल, नितेश कुमार, और जूनियर इंडिया विश्व कप और दक्षिण एशियाई खेलों के खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button